नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बम होने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि बाद में जांच में पाया गया कि यह धमकी फर्जी थी। उन्होंने कहा,
‘‘सुबह लगभग सवा पांच बजे आईजीआई हवाई अड्डे पर दिल्ली से कोलकाता की एक उड़ान के संबंध में बम की धमकी वाली कॉल प्राप्त हुई। उड़ान आईजीआई हवाई अड्डे से रवाना होने वाली थी। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कॉल फर्जी पाई गई। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।