विज्ञापन

पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, 2 मौके से हुए फरार 

Unnao Encounter : उन्नाव जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में जांच कर रही पुलिस टीम पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह.

- विज्ञापन -
Unnao Encounter : उन्नाव जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में जांच कर रही पुलिस टीम पर कार सवार बदमाशों ने हमला कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा करोवन मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी तभी कार सवार पांच अज्ञत लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर भागने का प्रयास किया गया।
SP ने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये तथा दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों की पहचान रविंद्र कसाना निवासी गौतमबुद्धनगर, इरशाद सैफी निवासी मुजफ्फरनगर और मेराज निवासी उन्नाव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचे और नगदी तथा जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाश बीते रविवार को आयकर अधिवक्ता के घर पर हुई लूट में शामिल थे। SP ने कहा कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Latest News