NHAI द्वारा टोल टैक्स में दी गई 40% तक राहत, 26 फरवरी से हुए नए नियम लागू

पानीपत (कुलवीर दीवान): 26 फरवरी को NHAI द्वारा पानीपत रोहतक हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। NHAI द्वारा पानीपत रोहतक हाईवे पर बने गांव शहर के पास टोल प्लाजा व रोहतक के गांव मकड़ौली के पास बने टोल टेक्स की दरों में 40 प्रतिशत तक कि.

पानीपत (कुलवीर दीवान): 26 फरवरी को NHAI द्वारा पानीपत रोहतक हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। NHAI द्वारा पानीपत रोहतक हाईवे पर बने गांव शहर के पास टोल प्लाजा व रोहतक के गांव मकड़ौली के पास बने टोल टेक्स की दरों में 40 प्रतिशत तक कि राहत दी गई है।

टोल के मैनेजर अभिषेक बाजवा ने बताया कि अब रोहतक हाइवे से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को अब 40 प्रतिशत टोल टैक्स कम देना होगा। इससे क्षेत्र के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। अब पानीपत से रोहतक की ओर जाने के लिए लोगों को टोल पर कम शुल्क देना होगा। कार, जीप व वैन जैसे वाहनों पर एक तरफ के 60 रुपये और दोनों तरफ के 90 रुपये लगेंगे, जबकि पहले उन्हें एक तरफ के 100 और दोनों तरफ के 155 रुपये देने पड़ते थे।

इसके अलावा हलके व्यावसायिक वाहन और मिनी बस के पहले 160 रुपये एक तरफ और दोनों तरफ के 235 रुपये लगते थे, जो अब घटकर एक तरफ के सौ रुपये और दोनों तरफ के 150 रुपये देने होंगे। वहीं रोहतक हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि 40 प्रतिशत टोल टैक्स की दर कम होने से उन्हें काफी राहत मिली है। उनकी तो मांग है कि स्थानीय लोगों के मंथली पास के रेट भी कम होने चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News