Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तरकाशी टनल हादसा: 70 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हैं 40 मजदूर…रेस्क्यू जारी, लैंडस्लाइड ने बढ़ाई दिक्कत

नेशनल डेस्क: उत्तरकाशी के टनल में करीब 70 घंटे से ज्यादा समय से फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। टनल से मजदूरों को निकालने के लिए 70 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है लेकिन घटनास्थल के पास हुए एक लैंडस्लाइड की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है।

 

लैंडस्लाइड ने डाली अड़चन

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों ने टनल के अंदर मलबे के बीच से स्टील पाइल के माध्यम से फंसे मजदूरों तक खाना और ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की थी लेकिन मंगलवार रात हुए लैंडस्लाइड की वजह से मशीन को हटाने को मजबूर होना पड़ा।

 

राहत और बचाव दल ड्रीलिंग मशीन की मदद से फंसे मजदूरों के लिए एक रास्ता बनाने की कोशिश में है ताकि मजदूर इसकी मदद से बाहर निकल सकें। बचाव दल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 21 मीटर तक के मलबे को हटाया जा चुका है लेकिन अभी भी 19 मीटर को साफ करना बचा है।

Exit mobile version