विज्ञापन

उपराष्ट्रपति Dhankhar ने किसानों से नई तकनीक अपनाने का किया आह्वान

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों से नयी तकनीक अपनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि वर्तमान में सरकार की नीतियों ने एक ऐसा वातावरण तैयार किया है कि उन नीतियों का फायदा हर कोई ले सकता है। मंगलवार को राजस्थान की एक दिवसीय यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति भरतपुर पहुंचे और सरसों अनुसंधान.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों से नयी तकनीक अपनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि वर्तमान में सरकार की नीतियों ने एक ऐसा वातावरण तैयार किया है कि उन नीतियों का फायदा हर कोई ले सकता है।
मंगलवार को राजस्थान की एक दिवसीय यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति भरतपुर पहुंचे और सरसों अनुसंधान निदेशालय के कृषि वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से अनुसंधान को बढ़ावा देने का आग्रह किया ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके।

धनखड़ ने कहा कि नवाचार के लिए लीक से हटकर सोचना पड़ेगा और इसके अद्भुत परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि अनुसंधान का जितनी संभावना कृषि के क्षेत्र में है उतनी और किसी क्षेत्र में नहीं है। मिलेट वर्ष की प्रशंसा करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा आज भारत अपने अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को भी मोटे अनाज से बने व्यंजन परोसता है यह एक वास्तव में बहुत बड़ा सराहनीय परिवर्तन और उपलब्धि है। भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती साख का जिक्र करते ही हुए उन्होंने कहा कि आज दुनिया की ऐसी कोई संस्था नहीं है जो भारत की तरफ ना देख रही हो। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी भारत को निवेश के लिए सर्वोत्तम स्थान बताया है।

Latest News