थप्पड़ पर थप्पड़ जड़े, छड़ी से पीटा…गुरुकुल में आचार्य की बर्बरता का Video viral…भड़के लोग

नेशनल डेस्क: गुरुकुल में एक आचार्य की बर्बरता का वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक छात्र को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहा है। आचार्य ने छात्र को सिर्फ पीटा ही नहीं बल्कि उसे फर्ट पर जोर-जोर से पटका भी। छात्र रहम की गुहार लगाता रहा लेकिन आचार्य का दिल नहीं पिघला। वहां खड़े.

नेशनल डेस्क: गुरुकुल में एक आचार्य की बर्बरता का वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक छात्र को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहा है। आचार्य ने छात्र को सिर्फ पीटा ही नहीं बल्कि उसे फर्ट पर जोर-जोर से पटका भी। छात्र रहम की गुहार लगाता रहा लेकिन आचार्य का दिल नहीं पिघला। वहां खड़े किसी शख्स ने आचार्य का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं पुलिस ने इस वीडियो पर खुद संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सिधौली स्थित एक गुरुकुल (संस्कृत विद्यालय) की है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले आचार्य सतीश ने छात्र को एक मामूली-सी बात पर काफी पीटा, हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आचार्य ने छात्र को इतना क्यों पीटा।

 

वहीं लोगों ने नाराजगी जताई है कि बच्चे अपने माता-पिता से इतनी दूर आकर गुरुकुल में पढ़ते हैं लेकिन उनके साथ वहां ऐसी बर्बरता होती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस आचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वायरल वीडियो में क्या
आचार्य पहले छात्र को गुरुकुल से भगाने की धमकी देता है और फिर अचनाक ही दीपक को पीटना शुरू कर देता है। आचार्य पहले दीपक को थप्पड़ मारता है और जब उसका इससे भी दिल नहीं भरता तो वह उसे छड़ी से पीटने शुरू कर देता है। सतीश बार-बार रहम की भीख मांगता है लेकिन आचार्य उसकी नहीं सुनता और उसे फर्श पर पटक देता है।

पुलिस ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने खुद इस पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वीडियो करीब 3 महीने पुराना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष सिधौली राकेश कुमार ने इस संबंध में कहा कि जांच जारी है और जल्द इस बर्बरता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News