विज्ञापन

ट्रेन के पहियों के बीच लेटकर युवक ने किया 290 किमी तक सफर

Wheels of Train : मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर यात्रा कर रहा था। यह खतरनाक घटना ट्रेन नंबर 12149 पुणो-दानापुर एक्सप्रैस की है। ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच करते समय सामने आया मामला-.

Wheels of Train : मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। एक युवक ट्रेन के नीचे ट्रॉली में लेटकर यात्रा कर रहा था। यह खतरनाक घटना ट्रेन नंबर 12149 पुणो-दानापुर एक्सप्रैस की है।

ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच करते समय सामने आया मामला-
घटना उस वक्त सामने आई जब रेलवे कर्मचारी ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच कर रहे थे। तभी उन्होंने एसी कोच के नीचे ट्रॉली में एक युवक को लेटा हुआ देखा। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और उससे पूछताछ की।

290 किमी की खतरनाक यात्रा-
युवक ने बताया कि वह इटारसी स्टेशन से ट्रेन में इसी स्थिति में यात्रा कर जबलपुर पहुंचा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार युवक ने 290 किमी की खतरनाक यात्रा की। घटना के बाद पश्चिम मध्य रेलवे के कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया।

सुरक्षा पर कड़े सवाल-
यह घटना सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रही है। इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें युवक की खतरनाक यात्रा को लेकर लोग हैरानगी जता रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest News