नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी ही उनको सबसे अलग बनाती है। पीएम मोदी बड़े से लेकर बच्चों तक दिलों में राज करते हैं। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। उसी दौरान भीड़ में एक बच्ची ने पीएम मोदी का स्केच हाथों में लेकर ऊपर उठाया।
ଝିଅ ମୁଁ ତୁମକୁ ଆଶୀର୍ବାଦ ଦେଉଛି…
ନିଜ ଠିକଣା ଦେଖି ଦିଅ,
ମୁଁ ତୁମକୁ ନିଶ୍ଚୟ ଚିଠି ଲେଖିବି – ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦି#NarendraModi @narendramodi pic.twitter.com/oWvpVhtPxC— Duryodhan BJP (@DuryodhanSethi) November 3, 2023
पीएम मोदी की नजर स्केच लेकर खड़ी उस बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत कहा कि बेटी मैंने तुम्हारी ये तस्वीर देख ली है, तुम इतना बढ़िया काम करके लाई हो।
पीएम मोदी ने बच्ची से कहा कि मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, लेकिन बेटी थक जाओगी, तुम कब से खड़ी हो। पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं कि तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और ये मुझ तक जरूर पहुंच जाएगी। बेटी अपना पता उस पर लिख देना, मैं तुझे जरूर चिट्ठी लिखूंगा।
पीएम मोदी की बात सुनकर बच्ची के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं भाषण बीच में रोक एक छोटी बच्ची की भावना को समझना और उससे प्रधानमंत्री का बात करना लोगों को कापी भा रहा। लोग पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।