rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114नेशनल डेस्क : दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ट्रेन में घूमना पसंद करते हैं और ट्रेन में मिल रहे स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लेते हैं। लेकिन ट्रेन का खाना अक्सर ही चर्चा में बना रहता हैं। इस बार भी एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने रेलवे की पोल खोल दी है। यह वीडियो देखने के बाद आप भी ट्रेन का खाना मंगवाने से पहले सौ बार सोचेंगे।
पढ़े बड़ी खबरें: अगर आप भी है NRI तो पढ़े यह अहम खबर, DC ने की ये अपील
दरअसल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस मडगांव एसी डबल डेकर एक्सप्रेस की पेंट्री कार से चूहों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भोजन खा रहे हैं। जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसे देखकर लोग भड़क गए हैं। यह वीडियो पेंट्री कार के बाहर खड़े एक शख्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में दोनों पेंट्री कार के अंदर खुले में रखे भोजन को खा रहे हैं।
पढ़े बड़ी खबरें: बड़ी खबर! ट्रक से मिले 750 करोड़, पुलिस के भी उड़े होश
आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक चूहा एक बर्तन पर बैठा है और खुले में रखा खाना खा रहा है। तभी दूसरा चूहा उस बर्तन पर झपटता है और अपना मुंह बर्तन के अंदर डाल देता है और फिर भाग जाता है। दूसरे वीडियो में चूहे पैंट्री प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए दिखते हैं, जहां कटी हुई सब्जियां खुले में रखी हुई थीं। पैंट्री में खाना पकाने के कई बर्तन, प्लेटफॉर्म और अलमारियों पर खाने की चीज़ों के खुले पैकेट भी रखे हुए थे।
Do Watch…
To provide hygienic & tasty food to passengers & to monitor Quality Control #IndianRailways have appointed ????Food Tasters ????????inside Pantry Cars.
Pilot project inside Pantry Car of 11009 LTT Madgaon Express on 14th Oct 2023. pic.twitter.com/xM7m2330uS
— मुंबई Matters™ (@mumbaimatterz) October 18, 2023