Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतिशी ने कहा, दिल्ली की महिलाओं को BJP ने दिया घोखा…

Atishi Big Statement

Atishi Big Statement

Atishi Big Statement : महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रविवार 9 फरवरी को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महिला समृद्धि योजना को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी की गांरटी केवल जुमला निकला। दिल्ली के कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा, पीएम मोदी ने दिल्ली की महिला को 8 मार्च 2025 का डेडलाइन दिया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने महिला को हर महीने 2,500 रुपये देने की गांरटी को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने दिल्ली की महिला को घोखा दिया है।

उन्होंने कहा, “शनिवार को क्या हुआ? सीएम रेखा गुप्ता की सराकर ने कैबिनेट मीटिंग में पैसे देना तो दूर, यह भी तय नहीं किया गया कि कौन पात्र होगा और पंजीकरण कब से शुरू होगा? 8 मार्च को सिर्फ एक कमेटी बनाई गई। यानी प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जुमला निकला। उन्होंने दिल्ली की महिला को घोखा दिया। आतिशी के मुताबिक अब दिल्ली की महिला पूछ रही है। हमारे खाते में 2,500 कब आएगा?

बीजेपी के वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि आतिशी मार्लेना को दिल्ली की महिलाओं को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने खुद 2024-25 के बजट में 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर हर महिला को 1000 रुपये महीना पेंशन देने की घोषणा की थी। तो पूरा साल बीतने के बाद भी एक भी महिला को पैसा क्यों नहीं मिला?

Exit mobile version