Bihar Assembly Election : राजनीति में कदम रख चुके भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने कहा है कि वह इस साल के आखिर में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सिंह झारखंड के जमशेदपुर में अपनी एक फिल्म के प्रचार के दौरान मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उनसे पूछा गया कि क्या वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस पर उन्होंने कहा, मैंने बोला था ना बहुत पहले, कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की है।’’ साल 2024 में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। तब वह भाकपा माले उम्मीदवार राजा राम सिंह से पराजित हो गए थे।
स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था चुनाव
सिंह ने भोजपुरी में कहा, लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, समय बताएगा, अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता। पूर्व में सिंह भाजपा में थे। पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था, जिसे उन्होंने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए अस्वीकार कर दिया था। फिर उन्होंने राजग के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ काराकाट में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था।
भाजपा ने 22 मई, 2024 को सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की छवि खराब करने के लिए निष्कासित कर दिया था। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान पवन सिंह के भाजपा के संपर्क में होने के बारे में पूछे जाने पर कहा था, दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा। किसी से मेरा परहेज नहीं होगा और जो भी मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करना चाहेगा और पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा, हम उस पर विचार करेंगे।