विज्ञापन

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti : नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, वीरता और समर्पण को किया याद

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti : देशभर में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिवाजी महाराज की वीरता, न्यायप्रियता और समर्पण को याद.

- विज्ञापन -

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti : देशभर में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिवाजी महाराज की वीरता, न्यायप्रियता और समर्पण को याद किया।

समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज्य की नींव रखी तथा पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।’’

पीढ़ियों के लिए समृद्धि और शांति की राह प्रशस्त करेगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर छत्रपति शिवाजी महाराज के अदम्य साहस को प्रणाम करते हुए लिखा, ‘मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उनके बेजोड़ साहस, न्याय के प्रति समर्पण और जन कल्याण के प्रति अडिग प्रतिबद्धता आज भी हम सभी को प्रेरित करती है। शिवाजी महाराज की निस्वार्थ सेवा, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प की धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्धि और शांति की राह प्रशस्त करेगी।’

राष्ट्रनिर्माता के तौर पर सदैव स्मरणीय रहेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हिंदवी स्वराज्य का उद्घोष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जीवन नीति, कर्त्तव्य और धर्मपरायणता का संगम था। कट्टरपंथी आक्रांताओं के विरुद्ध जीवनर्पयत संघर्ष कर सनातन स्वाभिमान के धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज जी एक राष्ट्रनिर्माता के तौर पर सदैव स्मरणीय रहेंगे। शिव जयंती के अवसर पर अद्वितीय साहस के प्रतीक, छत्रपति शिवाजी महाराज जी को कोटिश: नमन।’

आइए पुणे में शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करें!!!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर लिखा, ‘आइए शिवनेरी चलें और हमारे श्री छत्रपति शिवाजी के दर्शन करें! श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शिवनेरी किला, ताल. जुन्नार, जिला. आइए पुणे में शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करें!!!’

महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके त्यागमय जीवन को प्रेरणास्पद बताया। एक्स पर लिखा कि भारत की आस्था और अस्मिता के रक्षक, हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका त्यागमय जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Latest News