विज्ञापन

औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी पर पूर्व सांसद नवनीत राणा का तीखा हमला कहा…

महाराष्ट्र डेस्क : अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ में दिए गए बयान पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री Navneet Rana ने आपत्ति जताई। इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से यह मांग भी कर दी कि औरंगजेब की कब्र को उखाड़ दी जाए और उनके चाहने वाले अपने घर ले जाएं। अबू आजमी ने.

- विज्ञापन -

महाराष्ट्र डेस्क : अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ में दिए गए बयान पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री Navneet Rana ने आपत्ति जताई। इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से यह मांग भी कर दी कि औरंगजेब की कब्र को उखाड़ दी जाए और उनके चाहने वाले अपने घर ले जाएं।

अबू आजमी ने किए औरंगजेब की तारीफ के खिलापफ नवनीत राणा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अबू आजमी का नाम लिए बिना उनपर शब्दों से हमला बोल रही हैं। नवनीत ने कहा, ”कल एक विधायक ने बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा होने के नाते बहुत अच्छा शासन चलाया और बहुत अच्छी से सेवा दी। तो उनको याद दिलाना चाहती हूं जिस राज्य में विधायक बनकर विधिमंडल में जाकर पांच-पांच साल बैठते हैं उस महाराष्ट्र के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और सांभाजी महाराज थे। तुम्हारे तथाकथित बाप औरंगजेब ने सांभाजी महाराज पर इतना अत्याचार किया है।

नवनीत राणा ने की औरंगजेब की कब्र ढहा देने की मांग

नवनीत राण ने आगे कहा, ”हमने तो इतिहास पढ़ा है लेकिन जिन्होंने पढ़ा नहीं है तुम जैसे लोगों को जाकर एकबार छावा फिल्म देखनी चाहिए। तुम्हारे बाप ने हमारे भगवान के साथ क्या किया था। इतना ही बोलना चाहूंगी कि महाराष्ट्र सरकार से विनती करूंगी कि जैसे औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी महाराज पर रखा, औरंगजेब की कब्र जो औरंगबाद में उसे जल्द से जल्द ढहा देना चाहिए और जिसको औरंगजेब इतने प्यारे हैं वह उसे अपने घर में सजा लें।

डिप्टी सीएम शिंदे ने अबू आजमी को कहा देशद्रोही

मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए अबू आजमी ने कहा था कि उनके शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और म्यांमार तक पहुंची थी। हमारी जीडीपी 24 प्रतिशत थी। उनके दौर में भारत को सोने कि चिड़िया कहा जाता था। इस पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कड़ी आपत्ति जताई और अबू आजमी को देशद्रोही तक कह दिया। साथ ही अबू आजमी की निलंबन की भी मांग की गई।

मैंने वही दोहराया जो इतिहासकारों ने लिखा है : अबू आजमी

बढ़ते विवाद के बीच अबू आजमी की सफाई आई। और अपने बयान को वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैंने वही दोहराया है जो इतिहासकारों ने लिखा है। बता दें कि विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ के रिलीज के बाद से ही छत्रपति सांभाजी महाराज का मुद्दा गर्माया हुआ है। महाराष्ट्र के लोग सांभाजी महाराज को भगवान के तौर पर पूजते हैं। उन्हें औरंगजेब की तारीफ पसंद नहीं आई।

Latest News