विज्ञापन

Jamshedpur में स्काई डाइविंग फेस्टिवल शुरू, मंत्री सुदिव्य बोले – झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं

Jamshedpur Sky Diving : झारखंड सरकार ने राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए पहली बार औद्योगितक नगरी जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया है। राज्य सरकार के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को सोनारी एयरपोर्ट पर इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया। आगामी 23 फरवरी.

- विज्ञापन -

Jamshedpur Sky Diving : झारखंड सरकार ने राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को विस्तार देने के लिए पहली बार औद्योगितक नगरी जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया है।
राज्य सरकार के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को सोनारी एयरपोर्ट पर इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया। आगामी 23 फरवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल को लेकर पहले ही दिन जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पर्यटकों को झारखंड के प्रति आकर्षित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे राज्य के लोगों को पर्यटन की नई विधा से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा। देश और दुनिया में पर्यटन क्षेत्र में झारखंड की नई पहचान बने, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

माइनिंग टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की योजनाएं तैयार

आने वाले दिनों में राज्य में अन्य स्थानों पर भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा। राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार ने राज्य में माइनिंग टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की योजनाएं तैयार की हैं। इसके तहत अलग-अलग जगहों पर स्थित माइन्स को आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
स्काई हाई इंडिया के सहयोग से हो रहे इस आयोजन में प्रतिभागी 10 हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का रोमांच महसूस कर रहे हैं। इस रोमांचक अनुभव का हिस्सा बनने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है।
रोमांचक स्काई डाइविंग के लिए अब तक 50 से अधिक लोगों ने बुकिंग कराई है। बुकिंग वेबसाइट के जरिए की जा सकती है। एक बार स्काई डाइविंग के लिए 28,000 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।

Latest News