विज्ञापन

मध्य प्रदेश विधानसभा शुरू होने से पहले ही छाए हंगामे के बादल

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश विधानसभा का इस साल का Budget Session 10 मार्च से शुरू हो रहा है। परंतु बजट के पहले से प्रदेश में हंगामे के बादल छाने लगे हैं। इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोबाइल नंबर.

- विज्ञापन -

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश विधानसभा का इस साल का Budget Session 10 मार्च से शुरू हो रहा है। परंतु बजट के पहले से प्रदेश में हंगामे के बादल छाने लगे हैं। इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से अपराधों और भ्रष्टाचार के मामले में उनके पास कोई सबूत है तो वह भेजेने की अपील की है। ताकि इसे विधानसभा के पटल पर यह मुद्दें उठाए जा सके।

लोगों से की भ्रष्टाचार से जुड़े सबूत भेजने की अपील

आगामी 10 मार्च से विधानसभा शुरू हो रही है, जो पूरे महीने चलेगी। बजट सत्र को लेकर उमार सिंगार ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए भ्रष्टाचार के से जुड़े कोई सबूत है तो वे उन्हें भेजने की अपील की है। आगे कहा है कि मध्य प्रदेश में घोटाले, अपराध, दलितों पर अत्याचार, माफिया राज से जुड़े कोई भी सबूत लोगों के पास हो तो वे कांग्रेस को उपलब्ध कराए ताकि इन मुद्दों को विधानसभा में उठाए जा सके।

सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा सकते सबूत

कांग्रेस ने कहा है कि विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाने के लिए फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, दस्तावेज या अन्य कोई भी प्रमाण सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा सकते हैं ताकि अपराध और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाए जा सके।

कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई : सिसोदिया

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस जो सबूत मांग रही है, वह कांग्रेस सरकार में घटित हुए मामलों के संबंध में मिल सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है। यहां पर पुलिस और प्रशासनिक कार्य प्रणाली से ही न्याय मिल रहा है। सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है।

राजनीतिक माहौल गरमाया

बजट सत्र से पहले ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। कांग्रेस जहां सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में है, वहीं BJP विपक्ष को मुद्दाविहीन बता रही है। अब देखना होगा कि यह सत्र के दौरान क्या माहौल रहता है।

Latest News