विज्ञापन

New Year : माझी ने लोगों से समृद्ध, विकसित Odisha के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की

भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे समृद्ध एवं विकसित ओडिशा के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की। माझी ने एक वीडियो संदेश में ओडिशा के लोगों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, यह.

भुवनेश्वर : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे समृद्ध एवं विकसित ओडिशा के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की। माझी ने एक वीडियो संदेश में ओडिशा के लोगों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, यह नया साल हर किसी के जीवन में उल्लास, प्रसन्नता और समृद्धि लेकर आए। आइए, एक समृद्ध और विकसित ओडिशा के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लें।’’ नए साल पर ओडिशा के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह साल आपके लिए शांति और खुशियां लेकर आए।

New Year 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : नवीन पटनायक
भगवान जगन्नाथ से आपकी खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं।’’ ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। भगवान जगन्नाथ सभी को सुख एवं समृद्धि प्रदान करें।’’ नववर्ष के अवसर पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोग नंदनकानन चिड़ियाघर और झरनों सहित लोकप्रिय पर्यटन तथा पिकनिक स्थलों पर पहुंचे। राज्य के प्रमुख मंदिरों- पुरी में जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, केंद्रपाड़ा में बालादेवजेव मंदिर, जाजपुर में मां बिराजा मंदिर, क्योंझर में मां तारिणी मंदिर, गंजाम में तारातारिणी पीठ और संबलपुर में मां समलेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

सुरक्षाकर्मियों और सैलानियों को लुभाने वाले जलाशयों पर गोताखोरों को तैनात किया है
अधिकारियों ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों और सैलानियों को लुभाने वाले जलाशयों पर गोताखोरों को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्यबल (ओडीआरएएफ) और अग्निशमन सेवा के कर्मियों को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है। पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर शराब के सेवन को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस भी कड़ी निगरानी रख रही है। राजधानी शहर और इसके आसपास धौली हिल्स, सिखरचंडी हिल, बॉटनिकल गार्डन, जयदेव वाटिका और चंदका वन्यजीव अभयारण्य जैसे लोकप्रिय स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस बीच, बुधवार को बालासोर जिले के कामरदा इलाके में बेनुदा चक के पास लोगों को पिकनिक के लिए ले जा रहे दो वाहनों की टक्कर में कम से कम छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Latest News