सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- वक्फ बोर्ड बहाना है, जमीन बेचना निशाना है

नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक पर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि संशोधनों की आड़ में भाजपा वक्फ बोर्ड की जमीनों को बेचने की कोशिश कर रही है और भाजपा में ‘जनता’ की जगह उन्हें इसमें ‘जमीन’ जोड़ देना.

नई दिल्ली। वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक पर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि संशोधनों की आड़ में भाजपा वक्फ बोर्ड की जमीनों को बेचने की कोशिश कर रही है और भाजपा में ‘जनता’ की जगह उन्हें इसमें ‘जमीन’ जोड़ देना चाहिए। एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इसे आगे बढ़ाते हुए यादव ने लिखा, “वक्फ बोर्ड के ये सभी संशोधन सिर्फ बहाना हैं; रक्षा, रेलवे और नजूल भूमि जैसी जमीनों को बेचना ही लक्ष्य है।”

 

भाजपा पर हमला बोलते हुए यादव ने आरोप लगाया कि वक्फ विधेयक में संशोधन भाजपा के हित में जारी किए गए हैं और यह भाजपा को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं की श्रृंखला की एक और कड़ी मात्र है। ट्वीट में आगे कहा गया, “रक्षा भूमि, रेलवे भूमि और नजूल भूमि के बाद वक्फ बोर्ड की भूमि ‘भाजपा के लाभ के लिए योजनाओं’ की श्रृंखला की एक और कड़ी है। भाजपा खुलकर क्यों नहीं लिखती: ‘भाजपा के हित में जारी’।” सपा प्रमुख ने आगे मांग की कि वक्फ बोर्ड की भूमि नहीं बेची जाएगी, इसकी “लिखित गारंटी” दी जानी चाहिए। ट्वीट में आगे कहा गया, “वक्फ बोर्ड की भूमि नहीं बेची जाएगी, इसकी लिखित गारंटी दी जानी चाहिए।” सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आगे हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने नाम में जनता की जगह ‘जमीन’ जोड़ लेना चाहिए, क्योंकि वे रियल एस्टेट कंपनी की तरह काम कर रहे हैं।

भाजपा रियल एस्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उसे अपना नाम बदलकर ‘जनता’ की जगह ‘जमीन’ जोड़ लेना चाहिए: भारतीय जमीन पार्टी #नहीं_चाही_भाजपा।” इससे पहले दिन में कांग्रेस के लोकसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किए जाने का विरोध करने के लिए नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने भी विधेयक का विरोध करने के लिए नोटिस दिया। समाजवादी पार्टी भी संसद में वक्फ विधेयक का विरोध करेगी।

- विज्ञापन -

Latest News