चंडीगढ़: नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय 10वीं नेशनल गतका (लड़के) चैंपियनशिप आज पंजाब यूनिवर्सिटी के फ़ुटबाल ग्राउंड में शुरू हो गई जिसका उद्घाटन नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल, चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के प्रधान और निगम काऊंसलर हरदीप सिंह बुटरेला और चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सचिव एन. एस. ठाकर की तरफ से सांझे तौर पर किया गया।
चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह बुटेरला, जनरल सचिव राजदीप सिंह बाली और वित्त सचिव सिमरनजीत सिंह ने बताया कि इन दो दिवसीय गतका मुकाबलों के दौरान फ्री-लाठी और गतका लाठी वर्ग में टीम और व्यक्तिगत ईवैंटों में अंडर-14, अंडर-18, अंडर-22 और अंडर- 25 उम्र वर्ग की गतका टीमों के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। आज पहले दिन चंडीगढ़ सहित दूसरे राज्यों की कुल 16 टीमों ने गतके के जौहर दिखाऐ।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि विजेता टीमें और भाग लेने वाले समूह खिलाड़ियों को नेशनल गतका एसोसिएशन की तरफ से सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी महीने पंजाब में लड़कियों की नेशनल गतका चैंपियनशिप्प भी करवाई जायेगी। इस मौके पर दूसरों के इलावा नेशनल गतका एसोसिएशन के जनरल सचिव हरजिन्दर कुमार, वित्त सचिव बलजीत सिंह सैनी, ज़िला गतका एसोसिएशन मलेरकोटला के प्रधान प्रदीप सिंह ग्रेवाल और वित्त सचिव जसवंत सिंह गोगा भी उपस्थित थे।
आज के विभिन्न नतीजों के बारे जानकारी देते हुये उन्होने बताया कि 14 साल से कम उम्र ( सब जूनियर) वर्ग के गतका लाठी इवेंट में चंडीगढ़ ने स्वर्ण पदक जीता। पंजाब को रजत पदक जबकि हरियाणा और झारखंड ने सांझे तौर पर कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह उक्त वर्ग के फ्री लाठी मुकाबले में पंजाब को स्वर्ण पदक, हरियाणा को रजत पदक जबकि उत्तराखंड और चंडीगढ़ को सांझे तौर पर कांस्य पदक मिला।