लुधियाना। सलेम टाबरी इलाके में सोमवार दोपहर को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद 2 और बच्चे बाल- बाल बच गए। मृतक की पहचान कुंदनपुरी निवासी 11 वर्षीय शिवा के रूप में हुई है। थाना जी.आर.पी. की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। शिवा के भाई करण ने बताया कि उसके पिता पेंट का काम करते हैं। वह चार भाई और एक बहन है। उनमें से शिवा सबसे छोटा था, जोकि पहली कक्षा में पढ़ता था। दोपहर को शिवा अपने बड़े भाई 13 वर्षीय प्रियांशु व बुआ के बेटे विक्की के साथ रेलवे ट्रैक की तरफ आ गया। उस समय ट्रेन की चपेट में शिवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा का बड़ा भाई प्रियांशु व बुआ का बेटा विक्की बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजकर परिजनों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।