चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आज़ादी संग्रामियों, शहीद सैनिकों और प्रसिद्ध लेखकों को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियों को उक्त शख़्सियतों से अवगत करवाने के मकसद से राज्य के 12 सरकारी स्कूलों के नाम बदल कर मशहूर शख़्सियतों के नाम पर रखे गए हैं। यह जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी।
मंत्री बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार ने बीते महीने ही राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम मशहूर शख़्सियतों के नाम पर रखने का फ़ैसला लिया था जिसके अंतर्गत पहले दौर में 12 सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों अनुसार सरकारी स्कूलों के नाम मशहूर शख़्सियतों के नाम पर रखे जा रहे हैं जिससे यह मशहूर शख़्सियतां सदियों तक हमारे राज्य के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहें।
उन्होंने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों के नाम बदले गए हैं उनमें सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल धौला का नाम बदल कर राम स्वरूप अनखी सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल धौला, ज़िला बरनाला रखा गया। इसी तरह सरकारी प्राईमरी हरिजन बस्ती कोट फत्ता ज़िला बठिंडा का नाम बदल कर शहीद करतार सिंह सराभा सरकारी प्राईमरी स्कूल कोट फत्ता ज़िला बठिंडा, सरकारी प्राईमरी स्कूल, ज़िला जेल, उधम सिंह नगर बठिंडा का नाम बदल कर शहीद उधम सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल उधम सिंह नगर, बठिंडा, सरकारी मिडल स्कूल पोहलोमाजरा, ज़िला फतेहगढ़ साहिब का नाम बदल कर शहीद मलकीत सिंह सरकारी मिडल स्कूल पोहलोमाजरा, ज़िला फतेहगढ़ साहिब, सरकारी हाई स्कूल पब्बाराली कलाँ, ज़िला गुरदासपुर का नाम बदल कर शहीद लांस नायक रजिन्दर सिंह सरकारी हाई स्कूल पब्बाराली कलाँ, ज़िला गुरदासपुर, सरकारी कं. सीनियर सैकडंरी स्मार्ट स्कूल हाजीपुर, ज़िला होशियारपुर का नाम बदल कर शहीद बख़ताबर सिंह सरकारी कं. सीनियर सैकडंरी स्मार्ट स्कूल हाजीपुर, ज़िला होशियारपुर रखा गया है।
इसी तरह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलीचपुर कलोतां, ज़िला होशियारपुर का नाम बदल कर शहीद सूबेदार रजेश कुमार सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलीचपुर कलोतां, ज़िला होशियारपुर, सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल रुड़की, ज़िला पटियाला का नाम बदल कर स्वतंत्रता संग्रामी भाई नानू सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल रुड़की, ज़िला पटियाला, सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल गंगरोला, ज़िला पटियाला का नाम बदल कर शहीद उधम सिंह सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल गंगरोला, ज़िला पटियाला, सरकारी मिडल स्कूल हरदोशरन, ज़िला पठानकोट का नाम बदल कर शहीद राम सिंह पठानिया मेमोरियल सरकारी मिडल स्कूल हरदोशरन, ज़िला पठानकोट, सरकारी प्राईमरी स्कूल बदेशे, ज़िला मलेरकोटला का नाम बदल कर शहीद गुरप्रीत सिंह बाजवा सरकारी प्राईमरी स्कूल बदेशे, ज़िला मलेरकोटला और सरकारी प्राईमरी स्कूल डेरा बाज़ीगर, ज़िला अमृतसर का नाम बदल कर शहीद रेशम सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल गुरूनानकपुरा, ज़िला अमृतसर रखा गया है।
मंत्री बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार हाल ही में पंजाब राज्य के कई ऐसे सरकारी स्कूलों के नाम भी बदले गए हैं जिनके नाम जाति आधारित थे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग गांवों/शहरों/कस्बों की मशहूर शख़्सियतों के नाम पर स्कूलों के नाम रखने की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि यदि वह अपने इलाके के स्कूल का नाम किसी मशहूर शख़्सियतों के नाम पर रखवाना चाहते हैं तो वह विभाग के साथ तालमेल कर सकते हैं।