विज्ञापन

धोबियाना बस्ती में 15 लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की तलवारों से वार कर की हत्या, 2 गिरफ्तार

बठिंडा: पुरानी रंजिश को लेकर बठिंडा के धोबियाना बस्ती के पास बेअंत नगर में एक नौजवान का 15 लोगों ने बेरहमी से कत्ल कर दिया। युवक को घर से बुलाकर उसे घर की पिछली गली में ले जाकर तलवारों से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।.

- विज्ञापन -

बठिंडा: पुरानी रंजिश को लेकर बठिंडा के धोबियाना बस्ती के पास बेअंत नगर में एक नौजवान का 15 लोगों ने बेरहमी से कत्ल कर दिया। युवक को घर से बुलाकर उसे घर की पिछली गली में ले जाकर तलवारों से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए जबकि जख्मी युवक की अस्पताल में मौत हो गई।

जानकारी अनुसार बठिंडा के धोबियाना बस्ती के पास बेअंत नगर में शिवम उर्फ काली का इलाके के ही कुछ लोगों के साथ मामूली विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था। इस विवाद में संत राम व उसका लड़का गोसा का शिवम से झगड़ा था व इसे लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच कुछ लोगों ने समझौता भी करवा दिया था लेकिन रात करीब 10 बजे आसपास के लोगों के अनुसार गोसा व उसका पिता संत राम जो रिश्ते में मृतक का ताया लगता था उसे घर से बुलाकर ले गए। वही पिछली गली में करीब 13 लोग पहले से हथियारों से लेस होकर खड़े थे।

उन्होंने शिवम पर तलवारों से वार करना शुरू कर दिया। शिवम के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद शिवम को उसके दोस्तों व परिजनों ने सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई वही जांच में पांच लोगों को बाईनेम व बाकि करीब 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है वही पुलिस के अनुसार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

Latest News