2 विभिन्न मामलों में 24 बोतल अवैध शराब सहित 2 युवक काबू

थाना राहों व औड़ पुलिस द्वारा दो विभिन्न मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफतार कर उनसे 24 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है।

राहों: थाना राहों व औड़ पुलिस द्वारा दो विभिन्न मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफतार कर उनसे 24 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। जिसमें राहों पुलिस द्वारा 12 बोतल अवैध शराब व औड़ पुलिस द्वारा भी 12 बोतल अवैध शराब सहित एक बाइक चालक को काबू किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में एक्साइज एक्ट तहत विभिन्न मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में चौंकी इंचार्ज सेखा मजारा एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी शहीद भगत सिंह नगर डॉ मिहताब सिंह के दिशा निर्देशों तहत लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न बनाने के लिए पुलिस को चौकस किया गया है।

जिसके चलते वह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चौंकी सेखा मजारा से राहों की तरफ गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब वह राहों के माछाबाड़ा चौक समीप पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मोहल्ला ताजपुर राहों निवासी दीपक कुमार पुत्न जोगिंदर कुमार अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। सूचना देने वाले ने बताया कि उक्त युवक बाहरी क्षेत्नों से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर यहां आसपास महंगे दाम पर सप्लाई करता है।

उक्त युवक अवैध शराब बेचने के लिए फिल्लौर रोड की तरफ जाने की तैयारी कर रहा है। यदि मौके पर रेड की जाए तो उक्त युवक अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर रेड कर उक्त युवक को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है। वहीं दूसरे मामले में भी औड़ पुलिस में तैनात एएसआई धर्म चंद ने गांव पंदरावल निवासी बाइक सवार जतिंदर सिंह पुत्न अंग्रेज सिंह को काबू कर उससे 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है।

- विज्ञापन -

Latest News