विज्ञापन

20 बोतल अवैध शराब सहित महिला व दड़ासट्टा लगाते 1 काबू

समाना: सिटी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों मे एक महिला से 20 बोतल अवैध शराब और एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगाते काबु किया है। सिटी थाना में तैनात सहायक थानेदार करनैल सिंह ने बताया वह पुलिस पार्टी सहित समाना के बस स्टैड के टी प्वाइंट के पास मौजूद थे। इसी दौरान एक महिला कैनी.

समाना: सिटी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों मे एक महिला से 20 बोतल अवैध शराब और एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगाते काबु किया है। सिटी थाना में तैनात सहायक थानेदार करनैल सिंह ने बताया वह पुलिस पार्टी सहित समाना के बस स्टैड के टी प्वाइंट के पास मौजूद थे। इसी दौरान एक महिला कैनी सहित बस का इंतजार कर रही थी। पुलिस पार्टी को महिला पर शंका होने पर जब उससे पूछताछ की तो महिला से 20 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने महिला की पहचान इंन्दों पत्नी मान सिंह निवासी गांव अचराल खुर्द के तौर पर कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में सहायक थानेदारसेवक सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित दशहरा ग्राऊंड के पास मौजूद थे। तभी पुलिस पार्टी को सुचना मिली कि नीलगढ मौहल्ला निवासी मनजीत सिंह पुत्र करतार सिंह चल फिर कर दड़ा सट्टा लगा रहा है। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर मनजीत सिंह को दडा सट्टा के 5020 रुपए सहित काबू कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Latest News