विज्ञापन

नहरी पानी प्रदूषित करने वालों के खिलाफ 279 FIR, 70 लोगों पर लगा जुर्माना : बरिंदर कुमार गोयल

जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने विधानसभा सत्र के दौरान नहरी प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर बताया कि राज्य की नहर प्रणालियों को प्रभावित करने वाली पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने

- विज्ञापन -

Polluting canal water: जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने विधानसभा सत्र के दौरान नहरी प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर बताया कि राज्य की नहर प्रणालियों को प्रभावित करने वाली पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की व्यापक जानकारी दी। इस मामले में 279 एफआईआर दर्ज की गई है जबकि 70 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। विधायक नरेश पुरी के सवाल के जवाब में कचरा डंपिंग की व्यापक समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए गोयल ने कहा कि लोग नहरों के किनारे और नहरों के पानी में खुलेआम कचरा फैंक रहे हैं।

यह समस्या खासतौर पर शहरी क्षेत्रों और कुछ ग्रामीण इलाकों में देखी गई है, जो पानी की गुणवत्ता के लिए एक बड़ा खतरा है। विशेष रूप से तब, जब नहरी पानी का उपयोग सिंचाई और पीने के लिए किया जा रहा हो। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इससे निपटने के लिए 492 स्थानों की पहचान की गई है। इनमें से 444 स्थानों को पहले ही दुरुस्त किया जा चुका है, जबकि शेष 48 स्थानों को भी व्यापक रणनीति के तहत सुधारने का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शहरी क्षेत्रों में कार्यकारी अधिकारियों और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक डिवैल्पमैंट एंड पंचायत ऑफिसर जैसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है, जो लापरवाही या गलत कार्यो में लिप्त पाए जाते हैं। इसी तरह, विधायक गुरप्रीत सिंह बनांवाली द्वारा सरदूलगढ़ हलके को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री गोयल ने भाखड़ा मेन ब्रांच नहर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 16.51 किलोमीटर के इस हिस्से में नहर पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हो रही है और कार्यशील है।

Latest News