फाइनैंसर का अपहरण करने वाली महिला समेत 3 गिरफ्तार

40 लाख की रंगदारी के लिए अगवा किए गए फाइनेंसर को बठिंडा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है।

बठिंडा: 40 लाख की रंगदारी के लिए अगवा किए गए फाइनेंसर को बठिंडा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है। उकुट मामले में पुलिस ने फाइनेंसर का अपहरण करने वाली महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पिस्टलनुमा लाइटर, एक मोबाइल फोन, एक कार और रंगदारी के लिए दिए गए 10 लाख रु पये नकद बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस की तरफ से बनाई गई आरोपी महिला पीड़िता को पहले से ही जानती थी व उसका काफी समय से उससे संपर्क भी था।

महिला ने पैसों के लालच में अपने साथियों के साथ मिलकर फाइनेंसर के अपहरण की साजिश रची थी। बीते सोमवार को कथित आरोपियों ने अपनी योजना को अंजाम देते हुए पीड़ित का अपहरण कर लिया और उसके परिवार से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पीड़ित कारोबारी की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी दीपक पारीक ने बताया है कि सोमवार को शहर निवासी एक परिवार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने परजिनों को फोन कर 40 लाख रु पये की मांग की है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एसपीडी अजय गांधी, एसपी सिटी नरिंदर सिंह, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन राजेश कुमार और डीएसपी सिटी टू सरबजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें कारोबारी की तलाश में जुटी थीं। एसएसपी ने बताया है कि इस दौरान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती पीड़ित को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरिक्षत छुड़ाना था। इस ऑपरेशन के दौरान तकनीकी और खुफिया सूत्नों की मदद से अपहरणकर्ताओं की पहचान की गई। आरोपियों की पहचान किरणन निवासी कमला नेहरू कॉलोनी, मनिंदर सिंह निवासी गांव काडू खेड़ा और लवप्रीत सिंह निवासी गांव तरमाला जिला श्री मुक्तसर साहिब के रूप में हुई।

- विज्ञापन -

Latest News