विज्ञापन

निहंग सिंह के वेश में आए 3 अज्ञात लुटेरों ने तेजधार हथियार के बल पर कार छीनी

बठिंडा: भगता भाईका में बीती बुधवार रात्रि निहंग सिंह के वेश में आए 3 अज्ञात लुटेरों ने तेजधार हथियार की नोक पर एक व्यक्ति से उसकी आई 10 कार छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। लूट का उक्त घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद.

बठिंडा: भगता भाईका में बीती बुधवार रात्रि निहंग सिंह के वेश में आए 3 अज्ञात लुटेरों ने तेजधार हथियार की नोक पर एक व्यक्ति से उसकी आई 10 कार छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। लूट का उक्त घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना दयालपुरा पुलिस ने पीड़ित कार चालक की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि फुटेज लेकर आरोपितों की पहचान की जा रही है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

थाना दयालपुरा पुलिस को दर्ज करवाएं बयान में गांव मलूका निवासी उत्तम चंद ने बताया कि बीती 15 जनवरी की शाम को वह अपने भतीजे निखिल कुमार के साथ अपनी आई 10 गाड़ी नंबर पीबी-02सीएफ-8620 में सवार होकर भगता भाईका में आया था। पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया और तेजधार हथियार के बल पर उसकी गाड़ी छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल सवार लुटेरे निहंग सिंह के वेश में आए थे। थाना दयालपुरा के सहायक थानेदार सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Latest News