मोहाली: लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर इंडोनेशिया और सिंगापुर में अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए मोहाली एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि कुछ लोग पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से मासूम लोगों को अमेरिका भेजने के बहाने इंडोनेशिया और सिंगापुर में अपहरण कर उनसे फिरौती मांगते थे।
इस मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2 करोड़ 13 लाख रुपए और 64 तोला सोना भी बरामद किया गया है। साथ ही मोहाली के एसएसपी गर्ग ने दो हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि और लोगों को इनके चंगुल से निकाला जा सके।