बठिंडा: फाइनैंस कंपनी से गाड़ियों में लोन करवाकर देने वाली एक कंपनी के साथ दो लोगों ने मिलकर पांच लाख रुपए की ठगी मार ली। मामले में कनाल कालोनी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। मामले में कनाल कालोनी पुलिस के पास पोटिंग ड्रीम प्राइवेट लिमिटेंड बठिंडा के डायरेक्टर विवेक मित्तल ने शिकायत दी कि वह गाड़ियों पर लोगों को कोटाक मिहंदरा बैंक के माध्यम से लोन करवा देते हैं। इसी सिलिसले में पिछले दिनों उनके पास गुरप्रीत कौर वासी हजूरा कपूरा कालोनी बठिंडा व परमजीत सिंह वासी नजदीक पुराना थाना बठिंडा उनके डीडी मित्तल कांप्लेक्स स्थित दफ्तर में आए।
इसमें गुरप्रीत कौर ने कहा कि मेरे भाई दूसरे आरोपी परमजीत सिंह के नाम पर आई-20 कार है जो सेंट्र्ल बैंक आर इंडिया से लोन पर खरीदी गई है। इस बाबत उन्होंने पांच लाख रु पए का लो बैंक में भरना है । वही पहले से चल रहे लोन के चलते उन्होंने उक्त लोगों को एनओसी लेकर आने के लिए कहा। इसमें दोनों आरोपियों ने कहा कि वह बैंक से एनओसी लाकर देगें। इसके लिए प्रक्रि या शुरू कर दी है लेकिन उन्हें अभी तत्काल लोन की जरूरत है। उन्होंने दो साल पहले सात मई 2022 को 50 हजार रु पए गुरप्रीत कौर के खाते में डाल दिए व बाकि के साढ़े चार लाख रुपए सेंट्रल बैंक में लोन की रकम भरकर क्लीयर करवा दिया।
इसके बाद आरोपी लोगों ने उन्हें दो साल बीत जाने के बाद भी एनओसी लाकर नहीं दी। वही लोन की भी सिर्फ दो किस्ते भरी गई। आरोपी लोगों ने गाड़ी की आरसी आज तक नाम नहीं करवाई न ही लोन आरसी में दर्ज करवाया जिससे सीधे तौर पर कंपनी के साथ उक्त लोगों ने पांच लाख रु पए की ठगी मारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।