जालंधर: पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शीतल अंगुराल, श्रीमोणी अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार के रूप में सरबजीत सिंह, बसपा के उम्मीदवार के रूप में बिंदर कुमार, राष्ट्रीय एकता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इकबाल चंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय कुमार भगत, नीटू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले तीन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करवाए थे, जिसके साथ ही अब तक 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अंजू अंगुराल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि कल 21 जून को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है।