विज्ञापन

नंगल के भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड स्टाफ क्लब में निकला 16 फीट लंबा अजगर

पंजाब के नंगल में सोमवार को उस समय लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई, जब उन्होंने वहां एक विशालकाय अजगर को देखा। जिसने भी इस अजगर को देखा वह सहम गया। अजगर नंगल में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के स्टाफ क्लब में निकला था। अजगर को देख वहां डर का महौल पैदा.

पंजाब के नंगल में सोमवार को उस समय लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई, जब उन्होंने वहां एक विशालकाय अजगर को देखा। जिसने भी इस अजगर को देखा वह सहम गया। अजगर नंगल में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के स्टाफ क्लब में निकला था। अजगर को देख वहां डर का महौल पैदा हो गया। इतना ही नहीं अजगर को पकड़ने के लिए आए विभाग के कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए। क्लब में जब अजगर निकला तो आनन-फानन में इसकी जानकारी बीबीएमबी के अग्रिशमन विभाग और जंगली जीव सुरक्षा विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही बीबीएमबी के लीडिंग फायरमैन मनदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, जंगली जीव सुरक्षा विभाग से अमृत कुमार भी अपनी टीम के लोगों के साथ अजगर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए।

अजगर को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची टीमों ने स्टाफ क्लब मे मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया। इसके बाद अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया। पकड़ने के बाद अजगर की लंबाई को जांचा गया तो उसकी लंबाई लगभग 16 फीट थी। वहीं 50 किलो से भी अधिक वजन निकला। रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

 

Latest News