लुधियाना : ताजपुर रोड के निकट नैशनल हाईवे पर बने ओवर ब्रिज पर शुक्र वार सुबह ट्राले ने आगे जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राले का कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि ट्राले के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ही यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कैबिन में फंसे ड्राइवर के शव को निकालने का प्रयास किया।
आखिरकार तीन घंटे की मेहनत के बाद ही कटर की मदद से कैबिन को काटकर शव को बाहर निकाला गया। मृतक का नाम सुखदेव है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शुक्र वार सुबह की है। ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने बताया कि वह ब्लॉक लेकर पानीपत से श्रीनगर जा रहा था।
समराला चौक पर बने ओवर ब्रिज पर उसके ट्रक की स्पीड बहुत कम थी। तभी ताजपुर रोड के निकट पीछे से आए तेज रफ़्तार ट्राले ने उसके ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसका ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। उसने गाड़ी से उतरकर देखा तो पिछले ट्राले का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर अंदर घुस चुका था। ड्राइवर ट्राले के स्टीयरिंग और कैबिन के बीच फंसा था और हिल-डुल नहीं रहा था,
तभी मौके पर ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम भी आ पहुंचे। देखा तो ट्राला ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस और राहगीरों ने शव को निकालने को कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। फिर कटर की मदद से कैबिन को काटा गया और क्रेन से सीट को खींचकर शव बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि मृतक ट्राला लेकर फगवाड़ा जा रहा था। पुलिस ने सुखदेव के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।