विज्ञापन

मानसा में बर्तन की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है और दुकान मालिक ने सरकार से आर्थिक सहायता की अपील भी की है।

Mansa Utensils Shop Fire: मानसा में बर्तन की दुकान में सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक ने बताया कि उसका लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है और दुकान मालिक ने सरकार से आर्थिक सहायता की अपील भी की है।

मानसा के गुरुद्वारा चौक स्थित बाला जी बर्तन स्टोर में सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखे बर्तन व अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक सतपाल और मीना ने बताया कि सुबह करीब चार बजे उन्हें पुलिस कर्मियों का फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। इस बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व आम लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन उनकी दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

वहीं, शहर के लोगों ने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि देर रात अचानक आग लगने से एक छोटे दुकानदार का सारा सामान जल गया है, जिससे उसका रोजगार भी ठप हो गया है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की और कहा कि व्यापारी समुदाय को ऐसी आपदाओं के दौरान आगे आकर छोटे दुकानदारों को वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि वे अपने व्यवसाय को फिर से शुरू कर सकें।

Latest News