विज्ञापन

बठिंडा में चचेरे भाई से मिलने आए एक व्यक्ति व उसके दोस्त की पिटाई, 16 लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस को शिकायत देकर जगदीप सिंह निवासी गांव सिंगो जिला बठिंडा ने बताया कि बीती 21 दिसंबर को वह और उसके गांव का रहने वाला गोरा सिंह तलवंडी साबो से स्प्रे खरीदने के लिए आए थे।

बठिंडा (जोशी): तलवंडी साबो में अपने चचेरे भाई से मिलने आए एक व्यक्ति व उसके दोस्त की कुछ लोगों ने बेवजह मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। मामले में थाना तलवंडी साबो पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देकर जगदीप सिंह निवासी गांव सिंगो जिला बठिंडा ने बताया कि बीती 21 दिसंबर को वह और उसके गांव का रहने वाला गोरा सिंह तलवंडी साबो से स्प्रे खरीदने के लिए आए थे। तलवंडी साबो में नगर कौंसिल के चुनाव हो रहे थे। जिसके चलते वह अपने चचेरे भाई मनप्रीत सिंह को मिलने के लिए खालसा सी.सै. स्कूल तलवंडी साबो के पास पहुंचा था।

इस दौरान वहां पर कुछ लोग आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। जब वहां से गुजरने लगे, तो आरोपित सीफा खान, रवि कोकी, कुलविंदर सिंह, बिंदर सिंह, सुखा सिंह, चरणजीत सिंह और 10 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसकी व उसके दोस्त गोरा सिंह की बेवजह से मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest News