विज्ञापन

घर में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक

गांव गुनोवाल में बीती रात एक परिवार के घर में भीषण आग लग गई। जिससे उसका सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

अमृतसर : जंडियाला गुरु के नजदीक गांव गुनोवाल में बीती रात एक परिवार के घर में भीषण आग लग गई। जिससे उसका सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहां की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

इस मौके पर पीड़ित परिवार के राजविंदर सिंह पुत्र बचन सिंह और गांव के बुजुर्गों ने बताया कि बीती रात वे अपने परिवार के साथ गुरुद्वारा साहिब में साहिबजादे की याद में होने वाले गुरमत समारोह में गए थे। वहीं, उनके जाने के बाद घर में शॉर्ट सर्किट से टीवी, फ्रिज, बेड, वॉशिंग मशीन, इन्वर्टर आदि में आग लग गई। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आज सुबह इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी है।

Latest News