तस्करी के लिए लेकर जा रहे 18 पशुओं से भरा ट्रक जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नंगलभूर को मिली एक इनपुट के आधार पर पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों

पठानकोट: पुलिस थाना नंगलभूर को मिली एक इनपुट के आधार पर पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मीरथल दरिया ब्यास किनारे लगाए नाके पर वाहनों की तालाशी दौरान18 पशुओं के साथ भरे ट्रक्क को अपने कब्जे में लेकर दो आरोपियों को ग्रिफतार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि पशुओं की तस्करी के मामले में पुलिस को एक इनपुट मिली थी। पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने मीरथल स्थित दरिया ब्यास किनारे लगाए नाके पर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी।

पुलिस ने जालंधर की ओर से आ रहे एक ट्रक्क नंबर पीबी 06 बी 9903 को रूकने का इशारा कर उसकी तालाशी ली। जिस में भैसों तथा उनके बच्छों को क्रूरता के साथ बांध कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम ने पशुओं से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि इनमें 12 भैंसें तथा 6 बच्चे थे जिनको जम्मू-कश्मीर ले जाया जाना था। मौके पर पुलिस ने आरोपी मुस्ताक अली पुत्र यूसफ अली निवासी छतवाल थाना शाहपुरकंडी तथा पैल अली पुत्र कासिम दीन निवासी छन्ना कोठे फिरोज़पुर कलां थाना सुजानपुर को गिरफतार कर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News