विज्ञापन

सड़क हादसे में नौजवान की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

भीखी: मानसा-पटियाला हाईवे मेन रोड पर अनाज मंडी के नजदीक आज एक मोटरसाइकिल सवार नौजवान की सड़क हादसे दौरान मौके पर मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी अनुसार वार्ड-13 के वासी नौजवान प्रगट सिंह पुत्र भूरा सिंह जोकि एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और ईंटों वाले भट्ठे पर काम करता.

भीखी: मानसा-पटियाला हाईवे मेन रोड पर अनाज मंडी के नजदीक आज एक मोटरसाइकिल सवार नौजवान की सड़क हादसे दौरान मौके पर मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी अनुसार वार्ड-13 के वासी नौजवान प्रगट सिंह पुत्र भूरा सिंह जोकि एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और ईंटों वाले भट्ठे पर काम करता था, जब वह काम से वापस अपने घर लौट रहा था तो नजदीकी अनाज मंडी के नजदीक एक ट्राले के साथ इसका मोटरसाइकिल टकरा गया जिसमें नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, थाना भीखी को जब इस घटना का पता लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इस मामले जांच शुरू कर दी। पारिवारिक सदस्यों को जब इस सड़क दुर्घटना का पता लगा तो उन द्वारा नौजवान की लाश रोड पर रखकर ही मेन हाई वे रोड को जाम कर दिया गया। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि करीब एक महीना पहले उसके भाई की भी सड़क दुर्घटना दौरान मौत हो गई थी जिसका दोषी खिलाफ आज तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके रोष तहत आज पारिवारिक सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

उन्होंने कहा कि जितनी देर तक इस दुर्घटना के दोषी को पकड़ा नहीं जाता वह संस्कार नहीं करेंगे। देर सायं तक धरना जारी था, प्रशासन अधिकारी पारिवारिक सदस्यों से लगातार बातचीत कर रहे थे, लेकिन पारिवारिक सदस्य आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे।

Latest News