विज्ञापन

कनाडा जाने की चाह में 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हुआ नौजवान

अमृतसर: अजनाला के सुखप्रीत सिंह ने 18 लाख रुपए लगाकर पत्नी को विदेश भेजा और अब उसने उसके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन नंबर ब्लाक कर दिए हैं। यह मामला अब पंजाब के डीजीपी गौरव यादव व जिला देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह के दरबार में पहुंच गया है और इसकी जांच भी.

- विज्ञापन -

अमृतसर: अजनाला के सुखप्रीत सिंह ने 18 लाख रुपए लगाकर पत्नी को विदेश भेजा और अब उसने उसके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन नंबर ब्लाक कर दिए हैं। यह मामला अब पंजाब के डीजीपी गौरव यादव व जिला देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह के दरबार में पहुंच गया है और इसकी जांच भी शुरू हो गई है। पीड़ित पक्ष के वकील नवीन महाजन ने बताया कि मामले को लेकर डीजीपी व एसएसपी को शिकायत देकर रणजीत एवेन्यू निवासी हरलीन कौर, उसकी मां अमरजीत कौर, पिता मोहिंदर सिंह, बिचौला परमिंदर पाल सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। सुखप्रीत ने बताया कि उसकी शादी 12 फरवरी 2022 को हरलीन के साथ हुई थी। शादी में यह तय हुआ था कि हरलीन कौर का वीजे का खर्च उनका परिवार करेगा, फिर हरलीन उसे अपने साथ विदेश ले जाएगी।

शादी के बाद कनाडा जाने के लिए उसके परिवार ने 18 लाख रुपए में हरलीन का वीजा लगवाया। 28 अगस्त 2022 को हरलीन विदेश चली गई। एयरपोर्ट पर हरलीन ने सुहाग चूड़ा उतार कर कचरे वाले डिब्बे में फेंक दिया। विदेश की धरती पर जाते ही सारे परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिए। अब वह किसी से बात नहीं कर रही। सुखप्रीत ने आरोप लगाया कि अब परिवार उससे 10 लाख रुपए की और मांग कर रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पत्नी ने जानबूझ कर अपने कागजातों में शादी की तारीख को गलत लिखवाया है जिस कारण उसका वीजा लगने में भी परेशानी हो रही है। वहीं जिला देहाती के एसएसपी चरणजीत सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच करवाई जा रही है। हरलीन कौर की मां अमरजीत कौर ने दामाद सुखप्रीत सिंह के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि सुखप्रीत उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायतें कर परेशान कर रहा है। बेटी की शादी और विदेश जाने का खर्च उन्होंने व उनके परिवार ने किया है।

- विज्ञापन -

Latest News