शराब पीने के बाद नहर में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत

शराब पीने के बाद नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है।

अमृतसर: शराब पीने के बाद नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने मरने वाले के दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है सुमन नारंग पत्नी वरिंदर नारंग निवासी कटड़ा करम सिंह अमृतसर ने पुलिस को बताया है कि 2 जून की शाम को 6:00 बजे अरु ण कुमार निवासी गुरु रामदास एवेन्यू गेट भगतां वाला उनके बेटे वरु ण नारंग को अपने साथ घर से ले गया। रास्ते में दोनों ने शराब पी। इसके बाद गांव फतेहगढ़ शूकर चक में नहर में नहाने के लिए चले गए। वहां पर नहर में डूबने से उनके बेटे की मौत हो गई है। उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार अरुण कुमार है। थाना खभों की पुलिस ने अरु ण कुमार के खिलाफ गैर इरादा हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News