AAP ने राजनीतिक अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल करने पर Sukhbir Badal के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में हरपाल सिंह चीमा, हरचंद सिंह बरसत और मलविंदर सिंह कंग मौजूद थे।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब से शिकायत दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में हरपाल सिंह चीमा, हरचंद सिंह बरसत और मलविंदर सिंह कंग मौजूद थे।

Chandigarh: Aam Aadmi Party has lodged a complaint against Sukhbir Singh Badal, President Shiromani Akali Dal to Chief Election Officer Punjab.  Aam Aadmi Party delegation reached the office of Chief Electoral Officer Punjab. Harpal Singh Cheema, Harchand Singh Barsat, and Malvinder Singh Kang were present in the delegation.

AAP has lodged a complaint against Sukhbir Singh Badal for using Children in political campaigns during his Punjab Bachao Yatra. The use of Children for campaigning is against the guidelines of the election commission.  

Harpal Singh Cheema said that on April 6, 2024, when Sukhbir Singh Badal reached Rai Kot for his Punjab Bachao Yatra, the election code of conduct was violated, during which children were made to hold the mike and shout slogans of Akali Dal Zindabad.

आप ने अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान राजनीतिक अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के खिलाफ है। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि 6 अप्रैल 2024 को जब सुखबीर सिंह बादल अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के लिए राय कोट पहुंचे तो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, इस दौरान बच्चों से माइक पकड़कर अकाली दल जिंदाबाद के नारे लगवाए गए।

बच्चों को तयशुदा स्क्रिप्ट देकर भर्ती किया गया, उनसे अकाली दल को वोट देने के लिए नारे लगाने को कहा गया। चीमा ने कहा कि बच्चों का दुरुपयोग किया गया, बच्चों से चुनाव प्रचार नहीं कराया जा सकता।

- विज्ञापन -

Latest News