Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आप सरकार की परिवर्तनकारी बदलावों के प्रति प्रतिबद्धता से पंजाब का कर राजस्व बढ़ा है: Harpal Singh Cheema

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि मार्च 2022 में सत्ता में आने के बाद आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अटूट ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ परिवर्तनकारी बदलाव लागू किए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के कर राजस्व में साल दर साल लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में राज्य ने वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले फरवरी तक जीएसटी, आबकारी, वैट, सीएसटी और पीएसडीटी से प्राप्त शुद्ध कर राजस्व में 12.10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की, जबकि फरवरी 2025 के दौरान शुद्ध जीएसटी राजस्व में 28.01 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई।

जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य ने कर राजस्व वृद्धि में पिछले वर्षों के रुझान को बनाए रखा है और वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में फरवरी तक शुद्ध जीएसटी में 13.39 प्रतिशत, आबकारी में 14.43 प्रतिशत, वैट में 5.10 प्रतिशत, सीएसटी में 17.03 प्रतिशत और पीएसडीटी में 13.65 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष फरवरी तक इन करों से शुद्ध राजस्व संग्रहण 38272.66 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 34141.36 करोड़ रुपये था, जो 4131.30 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्शाता है।

पिछले महीने के दौरान जीएसटी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि फरवरी 2025 के दौरान शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह में 506.26 करोड़ रुपये की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 के लिए शुद्ध जीएसटी प्राप्ति 2,313.69 करोड़ रुपये थी, जबकि फरवरी 2024 में प्राप्ति 1,807.43 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा उन्होंने आबकारी राजस्व में भी सराहनीय वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष फरवरी माह में 686.47 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष फरवरी माह में प्राप्त 656 करोड़ रुपये के राजस्व से 30.47 करोड़ रुपये अधिक है।

राज्य के कर राजस्व में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग दो-आयामी दृष्टिकोण के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है, जिसमें जीएसटी आधार बढ़ाने के लिए अपंजीकृत व्यवसायों को जीएसटी के तहत लाने के लिए अभियान चलाना और पंजीकृत करदाताओं के बीच कर अनुपालन बढ़ाना तथा ईमानदार करदाताओं को हर संभव सहायता प्रदान करना शामिल है। उन्होंने कहा कि विभाग ने ‘बिल लाओ, पुरस्कार पाओ’ योजना शुरू की है तथा युवा पीढ़ी में कर अनुपालन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों की सक्रिय भागीदारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के कर राजस्व को बढ़ाने में असमर्थता के लिए पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि इन दलों ने प्रभावी वित्तीय प्रबंधन और कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रति राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी दिखाई। आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ईमानदारी, पारदर्शिता और परिवर्तनकारी बदलावों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि बेहतर प्रशासन के कारण ईमानदार करदाताओं पर बोझ डाले बिना कर राजस्व बढ़ाने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करके राज्य के कर राजस्व को मजबूत किया गया है।

Exit mobile version