बठिंडा: मुख्य कृषि अधिकारी डा. करनजीत सिंह गिल ने ब्लाक फूल के सभी कीटनाशक, खाद व बीज विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी ने सभी डीलरों को निर्देश दिए कि डीलर किसानों को खाद, बीज, दवा का निर्धारित बिल देना सुनिश्चित करें। डीलर द्वारा प्राधिकार पत्न का पंजीयन कराएं और बिना बिल के किसानों को खाद, दवा व बीज न बेचें। इस अवसर पर सहायक पौधा संरक्षण पदाधिकारी डा. मुख्तियार सिंह बराड़ ने सभी डीलरों को कहा कि तय बिल पर बैच नंबर, टैक्निकल और एक्सपायरी डेट अवश्य लिखें च उन्होंने डीलरों को पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार पीएयू द्वारा प्रमाणति किस्मों को बेचने के भी निर्देश दिए।
कृषि अधिकारी मौड़ डा. गुरविंदर सिंह संधू ने डीलरों से कहा कि दवाओं के सैंपल दिए जाएं और सैंपल वाली दवा की बिक्र ी पर संतुष्ट हो जाएं कि वे किसानों को जांची हुई दवा उपलब्ध करा रहे हैं। कृषि विकास अधिकारी डा. गुरप्रीत सिंह ने डीलरों को दुकानों का पूरा रिकार्ड सही ढंग से रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ऐसे में कृषि विकास अधिकारी डा. असमानप्रीत सिधू ने कीटनाशकों के बारे में भी पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लाक कृषि अधिकारी रामपुरा डा. गुरविंदर सिंह संधू, चमकौर सिंह चोटियां, गुरपाल सिंह ढिलवां, कुलदीप गर्ग आदि मौजूद थे।