चंडीगढ़: AGTF पंजाब को जीरकपुर पुलिस के सहयोग से बड़ी सफलता हासिल की है। AGTF ने बलटाना एनकाउंटर केस और कई अन्य आपराधिक मामलों में वांछित गैंगस्टर अंकित राणा को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि अंकित जबरन वसूली के रैकेट के मुख्य सरगनाओं में से एक है।
In a major breakthrough, #AGTF Punjab, in coordination with @sasnagarpolice has arrested Gangster Ankit Rana, wanted for Baltana Encounter Case & many other criminal cases. Ankit is one of the main Kingpins of extortion rackets in #Punjab–#Haryana. (1/2) pic.twitter.com/bT3VXlVZ3i
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 3, 2022