लुधियाना: भाजपा की टिकट न मिलने से नाराज होकर पूर्व पार्षद रेणू शर्मा के पति राजेश शर्मा मिंटू ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। उन्हें विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने पार्टी में शामिल किया। राजेश शर्मा ने कहा कि 2012 में उनकी पत्नी भाजपा पार्षद बनी थी, लेकिन पिछली बार हमारा टिकट काट दिया था। उसके बावजूद आजाद उम्मीदवार के तौर पर हमने भाजपा उम्मीदवार से दोगुने वोट हासिल किए। बाद में हमने यह सोचकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी कि पार्टी अब उनके साथ यह अन्याय नहीं करेगी। लेकिन इस बार फिर से टिकट कटने पर दिल को बहुत ठेस पहुंची। राजेश शर्मा के साथ भाजपा के जिला सचिव प्रिंस बब्बर, भाजयुमो जिला उप प्रधान अभय शर्मा, तरुण मल्होत्र, शिवम श्र्मा, गगन नागपाल, रिंकू कालिया, विक्की कालिया, गोरव स्याल, दीपक ग्रोवर, रमण कपूर, अनुराग कन्नौजिया, एडवोकेट विक्रांत वर्मा, विवेक बग्गा, राकेश मूनलाइट व आशू ने भी भाजपा ज्वाइन की।