चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G-20 सम्मेलन की मेजबानी करने पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह भारत सहित पंजाब के लिए बहुत गर्व की बात है। शर्मा ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला मौका है। जब किसी इतने बड़े सम्मेलन की मेजबानी का मौका भारत के प्रधानमंत्री को मिला हो। इससे स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल में विश्व प्रसिद्ध तथा विश्व के चहेते नेता हैं।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है। G-20 सम्मेलन की मेजबानी मिलने से एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को विश्व विख्यात नेता होने पर मोहर लगा दी है। भारतीय जनता पार्टी पंजाब इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देशवासियों को बधाई देती है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकासशील, विश्वगुरू तथा विश्व शक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा।