विज्ञापन

बरनाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जेलब्रेकर गैंग का आरोपी गिरफ्तार, दो महिला सहित एक साथी गिरफ्तार

बरनाला (निर्मल कुमार) : बरनाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई मामलों में शामिल गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर गोपी सेलबराह को उसके एक साथी और दो महिला मित्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम बता दें आरोपी चंडीगढ़.

- विज्ञापन -

बरनाला (निर्मल कुमार) : बरनाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई मामलों में शामिल गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर गोपी सेलबराह को उसके एक साथी और दो महिला मित्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम

बता दें आरोपी चंडीगढ़ की तरफ से बरनाला की तरफ आ रहा था, जहां रास्ते में बड़बर टोल प्लाजा पर पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी गाड़ी लेकर भाग गया। गैंगस्टर गोपी सेलबराह ने अपनी कार को धनौला कस्बे के एक रिहायशी इलाके में घुसा दिया और एक तंग गली में कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस बीच बरनाला पुलिस के सहयोग से पुलिस ने उक्त गैंगस्टर को उसके साथियों सहित जिंदा पकड़ लिया।

जेलब्रेकर गैंग का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी समेत साथियों को भी पकड़ा

गैंगस्टर गोपी सेलबराह की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी। वह जेलब्रेकर गुरप्रीत सिंह सेखों के ग्रुप से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उक्त गैंगस्टर के खिलाफ थाना धनौला में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी बरनाला ने बताया कि के अनुसार गैंगस्टर गोपी व उसके साथी गगनदीप सिंह निवासी भगता भाईका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत गोपी 27 वर्ष का है और गगनदीप 22 वर्ष का है। गुरप्रीत गोपी की पत्नी सुखमनप्रीत कौर और गगनदीप कौर की पत्नी हरप्रीत कौर को भी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी गैंगस्टर ने धनौला में एक वाहन को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया है।

Latest News