विज्ञापन

बठिंडा का हरजिंदर जौहल हत्याकांड: गैंगस्टर अर्श डल्ला का पिता नछत्तर सिंह केस में नामजद

बठिंडा : व्यापारी हरजिंदर सिंह मेला मर्डर केस में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अब पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के पिता नछत्तर सिंह को केस में नामजद कर प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 14 नवंबर तक का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस.

बठिंडा : व्यापारी हरजिंदर सिंह मेला मर्डर केस में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अब पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के पिता नछत्तर सिंह को केस में नामजद कर प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 14 नवंबर तक का रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अर्शदीप सिंह डल्ला वर्तमान में कहां रह रहा है और उसका भारत में किन लोगों के साथ संबंध व संपर्क है, इसके बारे में पुख्ता जानकारी हासिल हो सकेगी। पुलिस नछत्तर सिंह के माध्यम से पूरे पंजाब और बठिंडा में उसके साथ जुड़े लोगों का रिकार्ड खंगालने की कोशिश कर रही है। मेले की हत्या करने वाले शूटर लवदीप लवी, कमलजीत कमल और परमजीत पम्मा को भी जीरकपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। बता दें कि गैंगस्टर अर्श डल्ला ने फेसबुक में पोस्ट डालकर हरजिंदर सिंह जोहल उर्फमेला के हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

We are now on WhatsApp. Click to Join

Latest News