चंडीगढ़: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने पूर्व अध्यक्ष स्व. मेजर जनरल बी.एन कुमार की पुण्य तिथि पर मानवीय मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्ता को दर्शाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन रक्तदान औषधि विभाग, पी.जी.आई, चण्डीगढ़ की साझेदारी में बीबीएमबी, विश्राम गृह, सेक्टर-35 में किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन विपिन गुप्ता, मुख्य अभियंता/पारेषण प्रणाली द्वारा बीबीएमबी के सतीश सिंगला, सचिव, बलबीर सिंह सिंहमार, निदेशक/सुरक्षा एवं सौरभ, उप-मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं बीबीएमबी के अन्य अधिकारीयों की मौजूदगी में किया गया ।
इस नेक काज़ में बीबीएमबी के चण्डीगढ़ एवं कुरूक्षेत्र, नंगल, पानीपत, गंगूवाल, कोटला और जालंधर सहित विभिन्न फील्ड कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर बीबीएमबी से कुल 65 अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
मनोज त्रिपाठी, अध्यक्ष बीबीएमबी जो आज दिल्ली में विद्युत मंत्री के सम्मेलन में थे, ने रक्त दाताओं की उद्धारता और नि:स्वार्थता की सराहना की और मानवता की ताकत को प्रदर्शित करने में ऐसे कार्यों के महत्व पर जोर दिया। उन्होने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवन दान देने वाला कदम है और बीबीएमबी की रक्तदान शिविर की मेजबानी की पहल समाज पर रचनात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।