जालंधर : अकाली दल को बड़ा झटका लगा हैं। SAD की उम्मीदवार सुरजीत कौर AAP में शामिल हुई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद शामिल करवाया हैं। जालंधर स्थिति सीएम आवास में ये जॉइनिंग हुई। सुरजीत कौर जालंधर से उम्मीदवार हैं। बता दें, 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी।
पिछले हफ़्ते शिरोमणि अकाली दल ने बीएसपी उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की थी और सुरजीत कौर से समर्थन वापस ले लिया था। सुरजीत कौर से समर्थन वापस इसलिए लिया गया क्योंकि पार्टी का मानना था कि वह शिरोमणि अकाली दल के विद्रोही गुट की नेताओं में से एक हैं। उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल की ओर से चुनी गईं सुरजीत कौर दो बार की नगर पार्षद हैं जो अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं।
पार्टी द्वारा अपनी ही उम्मीदवार सुरजीत कौर से समर्थन वापस लेने के बाद शिअद ने चुनाव में बसपा उम्मीदवार लक्खा को समर्थन देने की घोषणा की। नामांकन दाखिल करने के समय शिअद नेता बीबी जागीर कौर और कांग्रेस छोड़कर आए मोहिंदर केपी भी उनके साथ मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद पार्टी में बगावती सुर उठने लगे हैं। शिअद ने राज्य की सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सिर्फ एक उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ही अपनी सीट बचा पाईं। शिअद के बागी धड़े ने पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।