Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sidhu Moosewala हत्याकांड में बड़ा खुलासा: UP में रची गई थी साजिश

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड की साजिश यूपी में रची गई थी। इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बिश्नोई गैंग के शूटर लखनऊ-अयोध्या में घूमते नजर आए थे। इन शूटरों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि शूटर अजरबैजान से डिपोर्ट किए गए सचिन बिश्नोई के साथ नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला से पहले बिश्नोई गैंग यूपी में किसी बड़े हत्याकांड को अंजाम देने वाला था लेकिन प्लान फेल हो गया। इसके बाद शूटरों ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया। बिश्नोई गैंग के पास पाकिस्तान से विदेशी हथियार पहुंचे थे। मूसेवाला के हत्यारों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें शूटर विदेशी हथियारों के साथ नजर आये। इन बंदूकों का इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया।

Exit mobile version