जालंधर : जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza) का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें कई मुश्किलाें का सामना करना पड़ा हैं। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया हैं, कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई लड़की को जमानत मिल गई हैं।
बड़ी खबरें पढ़ेंः नहीं रहे कुल्हड़ पिज्जा के Sehaj Arora! सुनिए Social Media पर फैली खबर का असली सच!
अतिरिक्त सैशन जज तरनतारन सिंह बिंदरा की अदालत द्वारा मशहूर दंपति की वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार तनीषा वर्मा के मामले की सुनवाई हुई। दरअसल, तनीषा वर्मा द्वारा अपने वकील के माध्यम से जमानत की अर्जी लगाई गई थी। जिस पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत अदालत ने उसकी जमानत की अर्जी को मंजूर कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 20-9-2023 को उसके विरुद्ध थाना पुलिस डिवीजन नंबर 4 में शिकायतकर्त्ता द्वारा केस दर्ज करवा गिरफ्तार किया गया था।
बड़ी खबरें पढ़ेंः Jalandhar कुल्हड़ पिज्जा के बाद अब Ludhiana के इस मशहूर कपल की अश्लील वीडियो हुई लीक, पढ़ें पूरी खबर